विस चुनाव / खस्सी-चावल में मत बिको, हम गरीब है लेकिन बिकाऊ नहींः मुख्यमंत्री

दुमका.  भाजपा के दुमका जिला के चार विधानसभा के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर स्थानीय एटीन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संताल की जनता चुनाव के एक-दो दिन पहले खस्सी (बकरा) -भात खाकर वोट देने के लिए नहीं है। हम गरीब जरूर है लेकिन बिकाऊ नहीं है। इसी एक वोट के लिए हमारे शहीदाें ने कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि सबका खाना लेकिन कमल को वोट देना। अगर कोई खस्सी-भात में खरीदने आता है तो उसका फोटो खिंचकर चुनाव आयोग भेजें। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अंगड़ाई लो और झामुमो को संताल से नेस्तनाबूत कर दो। बरहेट, दुमका व जामा से सोरेन परिवार को भगाना है। इस इलाके में आदिवासियों को लूटने वाले का राज का खात्मा होगा।




ये भी पढ़े


 




उन्होंनें कहा- वोट मांगने वाले झामुमो नेता से पूछो कि आदिवासी व मूलवासी के हित में आजतक एक भी काम किया है। संताल के 18 विधानसभा में कमल खिलाईये। गलती किया तो पांच साल तक पछताना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के घंटे भर से अधिक संबोधन में उन्होंनें अधिकांश समय झामुमो व कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा- शिबू सोरेन ने अपने कोयला मंत्री के कार्यकाल में कोयला घोटाला किया। विपक्षी दलों का गठबंधन लुटेरों का गठबंधन है।


पुलिस गोलीकांड का सीएम ने हवाला देकर शिबू को घेरा
मुख्यमंत्री ने 6 सितम्बर 2008 के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आमगाछी-पोखरिया गांव में पावर प्लांट का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से मरे दो आदिवासी साइमन मरांडी एवं लखीराम टुडू का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सरकार में कैसे आदिवासियों को अपनी जमीन की रक्षा के लिए जान गंवानी पड़ी। मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि सता में आते ही झामुमो आदिवासियों का हित की चिंता छोड़ अपनी झोली भरने में लग जाती है। चुनाव के समय आदिवासियों की दुहाई देकर भोले-भाले आदिवासियों का वोट छिनने का प्रयास कर रही है। उससे बचिये।


मंत्री डाॅ. लुइस सीएम के भाषण के अंत में पहुंची
मुख्यमंत्री जब एटीएम ग्राउंड पहुंचे तो जरमुंडी प्रत्याशी देवेन्द्र कुंवर, शिकारीपाड़ा परितोष सोरेन मंच पर उपस्थित थे। नामांकन प्रक्रिया में विलंब होने के कारण दुमका प्रत्याशी डाॅ. लुइस मरांडी व जामा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू मुख्यमंत्री के भाषण के अंत में पहुंच पाए। मंच पर आते ही डाॅ. लुइस ने मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।