भोपालगढ़ के 21 वर्षीय देवेश चौधरी ने इंडोनेशिया में हुई एशिया वर्ल्ड यूनाइटेड नेशन्स कांफ्रेंस में बेस्ट डेलीगेट का खिताब हासिल किया है। 13 से 16 नवंबर के बीच हुई इस कान्फ्रेंस में 203 देशों के डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। देवेश के साथ भारतीय टीम में 7 मेंबर थे। इस कांफ्रेंस में हर डेलीगेट को अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर अपनी कंट्री की एक रिपोर्ट व पोजिशन पेपर भेजना था और इसी विषय पर चर्चा के लिए हर डेलीगेट के पास डेढ़ मिनट का समय था। इस चर्चा के बाद हर एक डेलीगेट को मोशन रेज का अवसर मिला। इसमें सारे डेलीगेट्स का मोशन रेज फेल हो गया यानि 203 डेलीगेट्स में से कोई भी 50 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाया लेकिन भारतीय डेलीगेट देवेश चौधरी ने अपने अनुभव व कौशल का परिचय देते हुए 203 में से 114 देशों के डेलीगेट्स का सपोर्ट हासिल कर भारत का मोशन पास करवा दिया। देवेश के कांफिडेंस और प्रस्तुति को देखते हुए उन्हें कमेटी (चेअर) ने बेस्ट डेलीगेट 2019 का खिताब देकर सम्मानित किया। अगले वर्ष फिलीपींस में होने वाली यूनाइटेड नेशंस के लिए देवेश को भारत की ऑर्गेनाइज कमेटी का मेंबर भी बनाया।
देवेश ने बताया, इस कान्फ्रेंस में चयन के लिए तीन चरण की चयन प्रक्रिया थी। पहले चरण में ऑनलाइन टेस्ट हुआ और फिर ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। इसे क्लियर करने पर स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ। देवेश के पिता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया, देवेश की रूचि बचपन से ही विदेशी मामलों के बारे में जानने और पढ़ने की है और इसलिए उन्होंने एमयूएन में भी इसी विषय को चुना। मूलत: भोपालगढ़ के देवेश स्पोर्ट्स में भी इंटरेस्ट रखते हैं और गेम्स में नेशनल लेवल पर कई गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवेश के विदेश से लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट पर छात्र प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों एवं भोपालगढ़ के ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
यूनाइटेड नेशंस में देवेश काे बेस्ट डेलीगेट का खिताब