सुप्रीम कोर्ट / चीफ जस्टिस गोगोई रिटायरमेंट से पहले राफेल समेत 4 प्रमुख मामलों में फैसला सुनाएंगे

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने से पहले चार और महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुना सकते हैं। इसमें राजनीतिक रूप से संवेदनशील राफेल डील से जुड़ा केस भी शामिल है। इससे पहले शनिवार को उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने 134 साल पुराने अयोध्या जमीन विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। 


राफेल डील की जांच कराने की मांग वाली समीक्षा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने मई में ही सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीजेआई गोगोई के कार्यकाल में तीन दिन (13 से 15 नवंबर) ही कामकाज के लिए बचे हैं, क्योंकि सोमवार, मंगलवार और शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है। उम्मीद है कि वे राफेल डील पर फैसला सुना देंगे। इसके बाद 18 नवंबर को जस्टिस एसए बोबडे नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।


तीन अन्य मामले



  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर अवमानना मामला। 

  • चीफ जस्टिस का कार्यालय सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के दायरे में आता है या नहीं, इस मामले में फैसला सुरक्षित।

  • सबरीमाला अयप्पा मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिकाओं पर फैसला।