रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बाद संकट में आ गया कुछ दिन के लिए इन बल्लेबाजों का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की एक समस्या को फिलहाल के लिए तो दूर कर दिया है। टीम इंडिया को पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसी जोड़ी की तलाश है जो ओपनिंग बल्लेबाजी कर सके। हालांकि पिछले कुछ वक्त में कई जोड़ियों को आजमाया गया, लेकिन कोई भी जोड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाई। जिन खिलाड़ियों को टेस्ट में बतौर ओपनर आजमाया गया उनमें से ज्यादातर अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हो गए। जिन पर बार-बार भरोसा जताया गया वो लगातार टीम को खराब शुरुआत देते रहे और आखिरकार हारकर सेलेक्टर्स ने बड़ा दांव रोहित शर्मा के रूप में खेल दिया। 


सेलेक्टर्स ने रोहित पर जो भरोसा दिखाया उस पर फिलहाल तो वो खड़े उतरे। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने बतौर ओपनर सिर्फ एक ही पारी खेली है और अभी इम्तिहान बाकी है पर इस पारी में उन्होंने जो रवैया दिखाया उससे साफ ऐसा लगा कि क्रिकेट के इस प्रारूप में भी वो रन बनाने के लिए बेताब हैं और वो सिर्फ टी 20 और वनडे के बल्लेबाज बनकर नहीं रहना चाहते। 



47 वर्ष के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत की सरजमीं पर एक फ्रेश ओपनिंग जोड़ी ने किसी टीम के खिलाफ टेस्ट में पारी की शुरुआत की और वो भी धमाकेदार रही। मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा तो रोहित अपने दोहरे शतक से चूक गए। अब सच तो ये है कि फिलहाल के लिए मयंक और रोहित ने ओपनर के तौर पर अपनी जोड़ी फिक्स कर ली है और इससे टीम इंडिया के वो बल्लेबाज जो ओपनर के तौर पर टीम में वापसी का सपना देख रहे थे उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।